घुघली चौराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति क्षतिग्रस्त, घटना के समय मची अफरा-तफरी

घुघली चौराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति क्षतिग्रस्त, घटना के समय मची अफरा-तफरी
जिला संवाददाता संजय कुमार
घुघली, महराजगंज—स्थानीय नगर पंचायत घुघली के मुख्य चौराहे पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के ऊपर बना गोलम्बर गन्ना लदे ओवरलोड ट्राला के ठोकर से गिर गया।
बताते चलें कि नगर पंचायत घुघली के मुख्य चौराहा सुभाष चौक पर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति गुरुवार दोपहर सिसवा बाजार की तरफ से गन्ना लदे ट्राला की ठोकर से मूर्ति के ऊपर लगे गोलम्बर गिर गया। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय इस चौराहे पर अफरा-तफरी के माहौल भी रहा। जिस वक्त यह घटना घटित हुआ उस वक्त सुभाष चौक पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मौजूद था। जिसे लेकर सुभाष चौक पर मौके से मौजूद आम जनमानस भी ये सवाल एक दूसरे से पूछ रहे थे की घुघली के मुख्य चौराहे पर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके से नही था आखिर ऐसा कैसे हो सकता है की चौराहे पर एक भी पुलिस मौजूद नही है।