मनरेगा मे फर्जी बैंक खाता खोलकर मजदूरी के नाम पर लाखो की लूट

मनरेगा मे फर्जी बैंक खाता खोलकर मजदूरी के नाम पर लाखो की लूट
जिला संवाददाता संजय कुमार
जनपद महाराजगंज क्षेत्र सिसवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बढ्पुरवा उर्फ गौरी मे मनरेगा के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर मजदूरी के नाम पर ब्लाक कर्मचारी व बैंक के मिलीभगत से बिना जाब कार्ड धारक जानकारी के खाता खोलकर लाखों रुपये का गमन कीया गया है उदाहरण तौर उस गाँव के ही निवासी शेरू पुत्र सरवन जाब कार्ड संख्या एक सौ पचासी पूर्वांचल बैंक मिठौरा मे तथा मनजीत पुत्र सरवन जाब कार्ड संख्या तीन सौ साठ स्टेट बैंक सिसवा मे बैंक खाता दिखाकर वर्ष दो हजार बीस एक्कीस मे मनरेगा मजदूर दिखाकर एक चौदह हजार दूसरे का आठ हजार लगभग भुगतान भेजा गया है सबसे बड़ी बात तो यह इन दोनो के पास न तो आधारकार्ड न वोटर पहचान पत्र औऱ न ही राशन कार्ड मे ही नाम है । यानी कोई प्रमाणपत्र है ही नही । तथा उनको यह भी जानकारी नही है की उनका मनरेगा से मजदूरी भी बैंक मे उनके नाम से भेजा गया है । औऱ किसी बैंक मे खाता भी उन दोनो का खोला गया है सबसे कमाल तब हुया पूछने पर दोनो ने बताया की अभी तक हम लोग कभी बैंक पर गये ही नही । तो हम लोगो के नाम से मनरेगा का मजदूरी बैंक मे कैसे जायेगा । इस तरह उन दोनो के नाम से टोटल फर्जी कीया गया है जो दोनो को जानकारी नही है । यह तो मात्र दो का उदाहरण है इस तरह का फर्जी मजदूर बैंक से भुगतान लगभग सैकड़ा लोगो के नाम से कीया गया है जिनको जानकारी ही नही है । मनरेगा मजदूरो के नाम से उस ग्राम पंचायत से तीस किलोमीटर दूर मिठौरा व खड्डा तक के बैंको मे खाता खोला गया है जब की मात्र आठ किलोमीटर के अंदर मे ही दर्जनो बैंक स्थित है । जिसके जाँच करने के सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव शासन लखनऊ से लगायत मण्डलायुक्त गोरखपुर तथा जिलाधिकारी महाराजगंज को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग विनोद तिवारी सदस्य उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी ने कीया है ।