महाराजगंज.. भारत बंद के समर्थन में हर जगह शांतिपूर्ण आंदोलन

महाराजगंज.. भारत बंद के समर्थन में हर जगह शांतिपूर्ण आंदोलन
जिला संवाददाता संजय कुमार
आज कांग्रेस पार्टी का पुरे देश में भारत बंद का समर्थन था जो और हर जगह शांतिपूर्ण आन्दोलन था लेकिन सत्ताधारी पार्टी अपने ताकत का उपयोग करके सभी नेता को नज़रबंद कर दिया है हमको भी मेरे शोरूम से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है
राकेश गुप्ता कांग्रेस वरिष्ठ नेता ने बताया की इससे हमारे हौसले और बढ़ गए है क्युकी हमलोग किसनो के हक़ की लड़ाई लड़ रहेहै और देश के सरे किसान हमारे साथ है और बीजेपी के शाशन में किसानो के साथ सभी वर्ग के लोग परेशांन है आज १० दिनों से लाखो किसान सड़क पे है लेकिन सरकार कोई अपना साफ़ रवैया नहीं दिखा रही है क्युकी ये किसानो की बात है अगर आमिर पुजीपतियो की बात होती तो तुरंत सरकार फैसला ले लेती है जब हर सामान का एमआरपी है तो किसानो के फसल का ऍमासपी क्यों नहीं है आज भी धान गेहू का मूल्य १००० रु कुंतल से अधिक नहीं है जबकि किसानो से एहि फसल लेकर बड़ी कम्पनी पांच गुना दाम पे हमी लोगो को बेच रही है और हमलोग मजबूरी में खरीदते है इसका जिम्मेदार कौन है सिर्फ सरकार और नोटबंधी , जीएसटी फिर गलत तरीके से लाकडाउन से पुरे किसान,माध्यम वर्गीय,युवा सब बर्बादी की ओर है और सरकार देश को आपस में हिन्दू मुस्लिम करके लड़वाना चाहती है सही मुद्दों से ध्यान हटाकर देश को खोखला करने का काम कर रही है l
राकेश कुमार गुप्ता
319 पनियरा विधानसभा